Article

कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘विरासत कर’ का जिक्र नहीं, चिदंबरम की पीएम मोदी को ‘मुद्दों’ पर चुनाव लड़ने की नसीहत

 29 Apr 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कांग्रेस के ‘घोषणापत्र’ के ख़िलाफ़ फ़ैलाये गये पीएम मोदी के झूठ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र से उन मुद्दों को ढूंढ के लाते है जो घोषणापत्र में है ही नहीं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को घोषणापत्र में शामिल ‘असल’ मुद्दों पर बात करने की नसीहत दी है।


कांग्रेस ‘घोषणा पत्र’ के मुद्दों पर बात करें पीएम मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने ‘विरासत कर’ को लेकर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ऐसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं, जिनका कांग्रेस के घोषणापत्र में जिक्र तक नहीं है। पीएम मोदी को उन मुद्दों पर बात करनी चाहिये जिसका जिक्र कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किया गया है। चिदंबरम ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस के एक ‘कल्पना’ वाले घोषणापत्र को मुद्दा बनाया हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार चुनावी रैलियों में बोला है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो वो ‘लोगों की संपत्तियों का हिसाब कर गरीबों में बाँट देगी’, चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा न तो कभी बोला है और न ही घोषणापत्र में इसका जिक्र तक है। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी ने अपने किसी भाषण के लेखक की बातों को ही कांग्रेस का घोषणा पत्र मान लिया है।


कांग्रेस करों को लेकर जीएसटी 2.0 लायेगी


देश में कर व्यवस्था को लेकर पी. चिदंबरम ने स्पष्ट किया है कि प्रत्यक्ष करों में पारदर्शिता, समानता, स्पष्टता और निष्पक्ष कर प्रशासन वाली व्यवस्था कांग्रेस लागू करेगी। पाँच सालों के लिए व्यक्तिगत आयकर को स्थिर रखा जायेगा। छोटे और मध्यम उद्योगों के ऊपर से कर का बोझ कम किया जायेगा। मोदी राज में जिस तरह से ‘दोहरे कर’ को लागू किया गया है, इसको ख़त्म किया जायेगा। दुकानदारों और ख़ुदरा व्यवसायों को कर से राहत दी जायेगी।


चिदंबरम ने कहा कि भाजपा इस लोकसभा चुनाव के परिणामों से डरी हुई है। इसलिए भाजपा कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर झूठ का सहारा ले रही है। आज ‘मोदी की गारंटी’ का लोगों पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कांग्रेस का घोषणा पत्र किसी धर्म-विशेष या जाति, समुदाय विशेष नहीं है, बल्कि भारत के सभी लोगों के लिए न्याय का वादा करता है।


चिदंबरम ने भारतीय मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि मीडिया का यह कर्त्तव्य है कि वह प्रधानमंत्री के झूठ को फ़ैलने से रोके, पीएम मोदी के पागलपन में खुद को शामिल न करे। लेकिन अख़बारों ने पीएम मोदी की कल्पना वाली चीज़ों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखा है।अगर पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर कोई ग़लत प्रचार किया है तो उन बातों पर लंबे-लंबे लेख लिखे गये हैं। न्यूज़ चैनलों ने कांग्रेस ‘घोषणापत्र’ को लेकर तर्कहीन और अर्थहीन मुद्दों पर पैनलों के साथ चर्चा की है। जिस झूठ को पीएम मोदी के द्वारा शुरू किया गया था, उस झूठ को फ़ैलाने का काम मीडिया ने किया है।